9 year ago
अब यह तय हो गया है कि नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली की पहली विदेश यात्रा भारत ही होगी। ओली फरवरी के दूसरे पखवाडे दिल्ली आंएगे क्योंकि तब तक मधेसी मुद्दे पर गतिरोध के मद्देनजर इसका हल निकलने के आसार हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हे भारत दैैरे के लिए आमंत्रित किया है। भारत की तरफ से ओली को संकेत में बता दिया गया है कि जब तक मधेसी अंदोलन कोई नतीजा नहीं निकलता है तब तक भारत यात्रा का कोइ मतलब ही नही है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए