9 year ago
वित्तीय संस्था मॉर्गन स्टैनली ने 2016 में अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता होने की आशंका जताई है। 2001 में अर्थशास्त्री जिम ओ नील ने `ब्रिक` यानि ब्राज़ील, रूस, इंडिया, चीन की अर्थव्यवस्था को मिलाकर देखने का सुझाव दिया था, उनके अनुसार ये चारों देश दुनिया की बढ़ती मांग की वजय बनगें, लेकिन ब्राज़ील की अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट की आशंका है, साथ ही चीन और भारत की अर्थव्यवस्था की हालता भी ठीक नहीं है, जिसका सीधा असर जॉब्स पर पड़ेगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए