9 year ago
दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर भीड़-भाड़ कम करने के लिए सोमवार से नए नियम लागू होंगे। इसके अनुसार अठारह रुपए तक का टिकट लेने वाले यात्री 65 मिनट तक स्टेशन में रुक सकते हैं। इसी तरह 23 रुपए के टिकट पर सौ मिनट और 23 रुपए से अधिकतम रुपए के टिकट पर तीन घंटे स्टेशन पर रुका जा सकता है।11 जनवरी से इन नियमों को तोड़ने पर 10 रुपए घंटे और अधिकतम पचास रुपए घंटा वसूला जा सकता है। स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ के कारण नए नियम बनाए हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए