9 year ago
अक्सर नई माँ बच्चों के रोने पर यह जान ही नहीं पाती कि आखिकार बच्चा क्यों रो रहा है और बच्चे को क्या चाहिए, लेकिन वैज्ञानिकों ने अब इस मुश्किल का हल ढूंढ निकला है, एक ऐसे मोबाइल एप बना कर जो आपको बताएगा कि आपका बच्चा किस वजय से रो रहा है। नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल युनलिन ने `इनफैंट ट्रांसलेटर एप` बनाया है बच्चे के रोने की ध्वनि रिकॉर्ड करके आपको बताएगा की बच्चा क्यों रो रहा है। यह एप इस्तेमाल में भी बेहद आसान है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए