9 year ago
पाकिस्तान ने कल बॉर्डर पर इतिहास रचा। वाघा बॉर्डर पर रोज़ाना की ड्रिल में आज पाकिस्तान के जवानों की ओर से एक सिख जवान भी शामिल था। ऐसा पहली बार हुआ कि पाकिस्तान की तरफ से इस ड्रिल में किसी सिख जवान ने हिस्सा लिया हो, यह देख कर दोनों ही तरफ़ के आवाम ने तालियों बजा कर इस बदलाव का स्वागत किया। आपको बताते चलें कि वाघा अमृतसर और लाहौर के बीच ग्रैंड ट्रंक रोड पर स्थित एक गांव है जहाँ से दोनों मुल्कों की सीमा गुज़रती है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए