9 year ago
एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि पार्लियामेंट में जब सीरियस ईश्यूज पर लंबे-लंबे भाषण बोरिंग होने लगते हैं तो जमकर गॉसिप होती है। उन्होंने कहा कि पहला भाषण सुनते-2 जब रिपीटेशन होने लगताी है तो किसने क्या बोला हम कुछ नहीं बता सकते, बगल के सांसद से गप्प मारते रहते हैं मान लीजिए, मैं चेन्नई के सांसद से बात कर रही हूं तो कोई खास चर्चा नहीं होती। तुम्हारी साड़ी कहां से लाई? मेरी कहां से लाई? यही सब बातें होती रहती हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए