9 year ago
यूपी में 2017 के चुनावी समर में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह भी भाजपा का चेहरा हो सकते हैं। रविवार को कल्याण से बातचीत के दौरान साफ तौर पर इस बात के संकेत मिले। कई सवालों के बाद उन्होंने कहा, ‘पार्टी च्वाइस, माई च्वाइस’। सिंह ने कहा कि हमेशा पार्टी ने ही उनकी भूमिका तय की है। भविष्य में पार्टी का फैसला ही उनके लिए सर्वोपरि होगा और फिलहाल वह राजस्थान के राज्यपाल हैं और उस भूमिका में संतुष्ट है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए