9 year ago
दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कहा है कि मई के बाद से दिल्ली की सरकारी बसों में वाई फाई,GPS और CCTV जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। साल के अंत तक इसमे 2000 और बसें जोड़ी जाएगीं तथा यात्रियों के लिए बस तथा मेट्रो ,दोनों में प्रयोग में लाया जा सकने वाला कार्ड जारी किया जाएगा। साथ ही सम विषम फॉर्मूले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हवा में कुछ जहरीले पदार्थ 25 से 30 फ़ीसदी घटे हैं । उन्होंने रिंग रेलवे को दोबारा चालू करने का जिक्र भी किया।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए