9 year ago
पिछले साल कोरिया में आयोजित विश्व कप चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत कर रियो ओलम्पिक्स के लिए कोटा हासिल करने वाली भारतीय महिला शूटर अपूर्वी चंदेला ने स्वीडन के सावजो में चल रही स्वीडिश कप ग्रापीं में लगातार दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ शूटर बनने का खिताब हासिल किया है। इस वर्षीय 23 महिला शूटर ने इस प्रतियोगिता का पहला पदक चीन की ओलम्पिक विजेता यी शिलिंग को पछाड़ते हुए 211.2 निशाने लगा, नया विश्वरिकॉर्ड बना कर जीता था।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए