9 year ago
जयपुर राजस्थान की 42 साल की मनन चतुर्वेदी ने 98 बच्चे गोद ले रखे हैं। बुधवार को मनन को राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स का अध्यक्ष बना दिया गया है। आपको बता दें कि मनन ने 17 साल पहले एक बच्चे को गोद लिया था, अब जिनकी संख्या 98 तक पहुंच गई है जिसमें 1 से 19 वर्ष तक के बच्चे और दो मनन की जैविक संताने भी शामिल है । मनन का यह बड़ा परिवार हॉस्टल-कम-रूम में रहता है, जिसका नाम `सर्मन संस्थान` है
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए