9 year ago
बुधवार शाम दिल्ली में बीजेपी सांसद की बुक `एनीथिंग बट खामोश` लॉन्च की गई। इस मौके पर शत्रुघ्न ने कीर्ति आजाद को स्टेज पर बुलाकर लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात कराई। शत्रुघ्न की किताब के मुताबिक, वे खुद को तीसरी बार राज्यसभा का सदस्य नहीं बनाए जाने पर आडवाणी से खफा थे। आडवाणी ने माफी मांगते हुए कहा कि उस समय पार्टी में ऐसा नियम था कि किसी को भी दो बार से ज्यादा राज्यसभा का सदस्य नहीं बनाया जाना चाहिए।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए