9 year ago
उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन परमाणु बम का सफल परीक्षण किया है और खबरों के मुताबिक परीक्षण स्थल के आसपास के इलाके में बड़े भूकम्प का अनुमान भी लगाया गया था । यूएस ज्योग्राफिकल सर्वे ने उत्तर कोरिया के परीक्षण स्थल के लगभग 49 किमी के इलाके में 5.1 तीव्रता के भकंप के झटके रिक्टर स्केल पर रिकॉर्ड किये जिसका केंद्र जमीन के 10 किमी नीचे था । कोरिया के विभागीय अधिकारी ने कहा है कि यह एक कृत्रिम (मानव जनित )भूकम्प था ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए