9 year ago
दिल्ली: रोहिणी के सेक्टर 21 में एक वॉन्टेड अपराधी को को पकड़ने गई स्पेशल सेल की टीम के एक कॉन्स्टेबल की अपनी ही सर्विस राइफल A-K 47 चलने से मौत हो गई। एक गुप्त सुचना मिलने के बाद स्पेशल सेल की टीम ने बुधवार सुबह वांटेड अपराधी सोनू पंडित की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिस दौरान कांस्टेबल आनंद खत्री की दुर्घटनावश सर्विस राइफल से गोली चलने से मौके पर ही मौत हो गई। आनंद खत्री 2015 के अंत में ही स्पेशल सेल में तैनात हुए थे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए