9 year ago
खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया की एक महिला पत्रकार का सिर कलम कर दिया है। बताया जाता है कि आईएस ने पहली बार किसी महिला पत्रकार की हत्या की है। मारी गई पत्रकार का नाम रुकिया हसन है और वह स्वतंत्र पत्रकार थी। रूकिया के मारे जाने की निश्चित तारीख का तो अभी पता नहीं चल पाया है कि लेकिन एक अरबी न्यूज चैनल के अनुसार तीन दिन पहले रूकिया के परिवार को उसके मारे जाने की जानकारी दी और कहा कि वह जासूसी करती थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए