9 year ago
आमिर खान अब `अतुल्य भारत` के लिए कैंपेनिंग नहीं कर पाएंगे। दरसअल पर्यटन मंत्रालय ने आमिर खान को `अतुल्य भारत` के ब्रांड एंबेसेडर से हटा दिया है। माना जा रहा है कि पिछले साल नवंबर में आमिर ने असहिष्णुता पर जो विवादित बयां दिया, उससे देश में उनका काफी विरोध हुआ, जिसकी कारण पर्यटन मंत्रालय ने उन्हें `अतुल्य भारत` के ब्रांड एंबेसेडर के पद से हटाना पड़ा, इसलिए `अतिथि देवो भाव:` के विज्ञापन में अब आमिर नहीं दिखेंगे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए