9 year ago
उत्पादन घटने की आशंका के कारण दाल की कीमतें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में सरकार ने घरेलू सप्लाई बढ़ाने के लिए 5,000 टन दाल इंपोर्ट करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने टेंडर जारी करते हुआ कहा कि दाल इंपोर्ट की मात्रा आने वाली बोलियों को देखते हुए बढ़ाई भी जा सकती है। सरकार को डर है कि 2015 के मुकाबले 2016 में दाल उत्पादन में हल्की बढ़ोतरी से कहीं दाल के दाम दोबारा ऊंचाई पर न पहुंच जाएं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए