9 year ago
ई-कॉमर्स करने वाली स्नैपडील कंपनी के सीईओ कुणाल बहल और को-फाउंडर रोहित बंसल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल, ये एफआईआर मैगी बेचने को लेकर कराई गई है उनपर आरोप है कि रोक होने के बावजूद भी इसे राजस्थान समेत पांच राज्यों में 7 जून से 30 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन बेचा गया है। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए धारा 272 (मिलावटी खाने-पीने की वस्तु बेचने), 420 (धोखाधड़ी), 120-बी और 273 के तहत मामला दर्ज किया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए