9 year ago
30 दिसंबर को योग एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच में सफर कर रहे तीन यात्रियों - सेल के रिटायर चीफ इंजीनियर पीसी सिन्हा, उनकी पत्नी और एक तीसरे यात्री यू राव ने रेलवे पर 10 लाख का क्लेम किया है। सफर के दौरान कोच में मौजूद चूहे ने श्रीमान सिन्हा को काट लिया था जिससे उन्हें काफी कष्ट उठाना पड़ा। यात्रियों के अनुसार जरूरी कानूनी कार्यवाही की गयी है तथा कोच में मौजूद चौथे पैसेंजर इस घटना के गवाह भी बने है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए