9 year ago
दिल्ली एनसीआर में एसय़ूवी डीजल कारों के रजिस्ट्रेशन पर अस्थायी तौर पर रोक लगाए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है। दिल्ली में बढते प्रदूषण को ध्यान मे रखते हुए शीर्ष अदालत ने दिसंबरमें एसयूवी कारों के रजिस्ट्रेशन पर 31मार्च तक बैन लगाने का फैसला सुनाया है। हांलाकि शीर्ष अदालत ने महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, टोयोटा, और अन्य कार कंपनियों की य़ाचिका जताई है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए