9 year ago
रसायन शास्त्र से जुड़े शोध का काम देखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ने आवर्त सारणी यानी पेरियोडिक टेबल में चार नए तत्वों को जगह देने की मंजूरी दी है। इससे पहले साल 2011 में नए तत्वों के रूप में 114 और 116 को मंजूरी दी गई थी और नए तत्वों को टेबल में 115, 117 और 118 नंबर की जगह मिलेगी। इसके साथ ही 113 नंबर के तत्व की खोज के लिए एशियाई टीम को दिया गया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए