9 year ago
सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि एयरबेस पर हमले के मकसद से ६ आतंकी भारतीय सीमा में घुसे थे, जिसमें से ४ आतंकीयो ने एक पुलिस अधीक्षक को अगवाह किया जबकि दो आतंकी पहले ही एयरबेस में घुस गए थे। पाक से उनके आकाओं ने दूसरे जथ्थे को देरी से परिसर में पहुचने के लिए फटकार लगाई, जबकि दो आतंकी पहले ही एयरबेस में पहुँच चुके थे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए