9 year ago
पंजाब के मोहाली इलाके में तब सनसनी फ़ैल गयी जब खरड़ से पाकिस्तानी हथियार और मोबाइल सिम बरामद हुए। पुलिस ने तीन राज्यों के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर 1 एके 47 ,1 स्टेनगन, 5 पिस्टल और 6 पाकिस्तानी मोबाइल सिम बरामद किये हैं। मामले की जाँच एडीजीपी ,आईजी और मोहाली के एसएसपी की टीम कर रही है और बताया जा रहा है कि आरोपी ड्रग तस्करी से लेकर अपहरण तक की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए