9 year ago

प्ंजाब के पठानकोट में एयरबेस पर आतंकी हमले को लगभग 61 घंटे हो गए है। इस आॅपरेशन में 5 आतंकी के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। वहीं छठे आतंकी के भी मारे जाने की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक आज रात को पूरा आॅपरेशन खत्म हो सकता है। ब्रिगेडियर बेवली ने कहा कि बीते 57 घंटे से आॅपरेशन लगातार जारी है। एयरबेस से सभी आतंकियों के खात्मे की पुष्टि होते ही उसकी सूचना दी जाएगी। उन्होंने आॅपरेशन के दौरान शहीद हुए जवानों को नमन किया।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए