9 year ago
ट्रेनों में सफेद चादर और तकिया गिलाफ अब बीते दिनों की चीज होने वाले हैं क्योंकि रेलवे अब बहुरंगी चादर और तकिया गिलाफ लेकर आ रहा है जिनका डिजाइन एनआईएफटी ने किया है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोचों के अंदर की साज-सज्जा को बदलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सफेद बिस्तर को बहुरंगे बिस्तर से बदलना और नए तौर से डिजाइन करना शामिल किया गया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए