9 year ago
ताज़ा खबर के अनुसार पठानकोट एयरबेस हमले के खिलाफ एक संयुक्त अभियान में आज तीसरे दिन लड़ते हुए सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दो और आतंकियों को मार गिराया जिससे अब कुल मृत आतंकियों की संख्या 5 हो गयी है। ऐसा बताया जा रहा है कि सेना ने संदिग्ध कैंटीन की ईमारत को बम लगाकर उड़ा दिया। बचे हुए आतंकियों की संख्या की पुष्टि नई हो पायी है ,हालाँकि माना जा रहा है कि 2 और आतंकी एक दो मंजिला ईमारत में छिपे हैं और सेना का अभियान जारी है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए