9 year ago
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो कल यानि मंगलवार को एक इवेंट के दौरान अपना नया फैबलेट पेश करने जा रही है। इस नोट में कई नए फीचर है। लेनेवो के4 नोट फ्रंट स्पीकर्स और डुअल स्पीकर सेटअप के साथ आएगा। यह डिस्प्ले के दाईं और बाईं तरफ मौजूद होंगे। पिछले साल लांच किए गए के4 नोट के लेटेस्ट वर्ज़न के4 नोट में कई रोचक फ़ीचर मौजूद रहने की उम्मीद है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए