9 year ago
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल उस वक्त विवाद में घिर गए जब बिग बैश लीग क्रिकेट मैच के बाद उन्होंने महिला पत्रकार पर `अनुचित` टिप्पणी करी। इस टी20 लीग में मेलबर्नकी ओर से खेलने वाले गेल ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद चैनल 10 की पत्रकार से बात की और कहा कि मैं यहां आकर आपको साक्षात्कार देना चाहता था, पहली बार आपकी आंखें देखने आया हूं और उम्मीद है कि यह मैच जीतने के बाद हम ड्रिंक पर चलेंगे, शर्माओ मत बेबी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए