9 year ago
यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस से अपने मुड़ने वाले फोन के आवेदन को मिली मंजूरी के बाद स्मार्ट फोन की दुनिया में एक और उपब्धि हासिल करते हुए दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग अपने मुड़ने वाले फोन को साल के अंत तक बाज़ार में पेश कर तहलका मचाने को तैयार है। इस फोन में होलोग्राम यूनिट और फोन के अंदर या बाहर लगने वाले प्रोजेक्टर डिवाइस जैसे फीचर होने की संभावना भी बताई जा रही है। पेटेंट डीटेल के अनुसार यह फोन किताब की तरह मोड़ा जा सकेगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए