9 year ago
लेनोवो ने डॉल्बी एटम टेक्नोलॉजी यूज़ करने वाला पहला स्मार्टफोन लांच किया। साउंड रिकॉर्डिंग के 3 माइक सिस्टम के साथ इसमे 3GB रैम ,फुल HD स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ,फिंगरप्रिंट सेंसर आदि फीचर्स भी है। इस K4 नोट फैबलेट की कीमत 11,999 रुपये बताई जा रही है। इस फोन की खरीदारी अभी सिर्फ ई-कॉमर्स की वेबसाइट अमेज़न से की जा सकती है। साथ ही 1299 रुपये की कीमल वाला स्कलकैंडी का एक इयरफोन भी लांच किया गया।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए