9 year ago
अब दिल्ली के शौचालयों में वाई फाई की सुविधा के साथ ही वाटर एटीएम ,वेंडिंग मशीन और बिजली के लिए सौर ऊर्जा पैनल लगाये जाएंगे । नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने विभिन्न क्षत्रों में काम कर रहे लोगों से स्मार्ट शौचालय परिसर बनाने के लिए डिज़ाइन मांगे थे जिनमे से NDMC द्वारा भेजे गए 12 डिज़ाइन में से 3 चुने गए है। एनडीएमसी अध्यक्ष के अनुसार ये लोगों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए किया जा है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए