9 year ago
प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट अपने बहुचर्चित टैबलेट ‘सरफेस प्रो 4` को सात जनवरी को भारतीय बाजार में पेश करेगी। अमेरिका की यह कपंनी पहली बार सरफेस को आधिकारिक रूप से भारतीय बाजार में पेश कर रही है। कंपनी ने सात जनवरी के अपने कार्यक्रम के लिए मीडिया को जो निमंत्रण भेजा है उसमें सरफेस का जिक्र है। अमेरिकी बाजार में सरफेस प्रो 4 की कीमत 899 डालर है लेकिन भारतीय बाजार के लिए इसकी 75000 रुपये तथा इससे अधिक हो सकती है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए