9 year ago
ट्रेन टिकट आरक्षण के नए नियमों के तहत, यात्रियों को टिकट रेजिस्ट्रेशन फॉर्म पर अपना पूरा नाम लिखना अनिवार्य होगा, अगर फॉर्म पर अधूरा नाम जैसे `प्रवीण कुमार` की जगह अगर सिर्फ `पी. कुमार ` लिखा होगा तो टिकट कन्फर्म नहीं होगा। रेलवे के अनुसार इससे पहचान में आ रही मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पूरा नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए अगर नाम पूरा नहीं तो टिकट कन्फर्म नहीं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए