9 year ago
पठानकोट हमले के दौरान अपहरण कर लिए गए SP सलविंदर सिंह पर उनके अधीन तैनात 5 महिला कर्मियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पठानकोट हमले के बाद NIA के शक के दायरे में आये गुरदासपुर के SP सलविंदर को घटनास्थल ले जाया गया था जहाँ इनके साथियों के साथ इनका भी अपहरण कर लिया गया था। इनके अभद्र व्यवहार की शिकायत पहले भी एक गुमनाम चिट्ठी के द्वारा डीजीपी को की जा चुकी थी । इनपर लगे आरोपों के बाद इनका तबादला जालंधर कर दिया गया है ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए