9 year ago
TMC के सांसद इदरीस अली के एक बयान ने पूरी पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है, एक सार्वजनिक सभा में इदरीस अली ने कहा कि ममता के ख़िलाफ़ बोलने वालों की ज़ुबान काट देनी चाहिए और उसके अंगों को चीर देना चाहिए। बताया जा रहा है कि TMC के सांसद ने यह बयान सीनियर CPI नेता गौतम देब के ममता को चोर कहे जाने वाले बयान के बाद दिया है। TMC ने इदरीस के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पार्टी उनके ख़िलाफ़ ज़रूरी एक्शन लेगी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए