9 year ago
एक समय में पल्लेदारी, सब्जी और फल बेच कर जीवन निर्वाह करने वाली बहराइच के एक वन ग्राम की निवासी, एक निरक्षर महिला भानमती ने देश की सौ ताकतवर महिलाओं में शामिल होने का कीर्तिमान हासिल किया है ।`वनग्राम आजादी आंदोलन` के संचालक के संपर्क में आकर इनके जीवन का कायापलट हो गया । 22 जनवरी को भानमती राष्ट्रपति भवन में भोज पर आमंत्रित हैं । इन्होने मेहनत और लगन से काम करते हुए देश की सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की है ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए