9 year ago
मांग के मुकाबले सप्लाई बढ़ने की आशंका से क्रूड कीमतें 11 साल के निचले स्तर पर आ गई हैं। बुधवार को ब्रेंट क्रूड 35 डॉलर के स्तर से नीचे आ गया है, चीन और भारत में उम्मीद से कम मांग का कीमतों पर असर देखने को मिल रहा है। क्रूड कीमतों में मौजूदा गिरावट सऊदी अरब और ईरान के बीच जारी विवाद की भी वजह से देखने को मिली है। ये 2004 के बाद का सबसे निचला स्तर है। ब्रेंट की कीमतों कमी आने पर पेट्रोल और डीजल कीमतों में राहत भी मिल सकती है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए