9 year ago
प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया मार्च 2016 तक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और कोलकाता में अपनी 4जी सेवा लॉन्च कर देगी।एक अधिकारी बयान में कहा कि, `इन स्थानों पर 4जी सेवा का परीक्षण चालू हो गया है और इसके लिए कंपनी ने प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनियों से साझेदारी की है`। इसके लिए 4G सि का वितरण भी शुरू हो चुका है। कंपनी ने सोमवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 4जी सेवा लॉन्च कर दी है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए