9 year ago
अमिताभ बच्चन ने सरकार के अतुल्य भारत मुहिम से जुड़ने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद इस बात की औपचारिक घोषणा की गयी । पर्यटन मंत्रालय ने एक दिन पहले ही आमिर खान के कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने की बात बताई थी । दस साल तक इस अभियान के ब्रांड अम्बैसडर रहे आमिर खान ने कहा कि `वे ब्रांड अम्बैसडर रहे या ना रहे पर देश तो अतुल्य ही रहेगा `। उन्होंने जरूरत पड़ने पर देशहित में बिना फीस लिए काम करने की बात भी कही ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए