9 year ago
गैंगस्टर छोटा राजन 2011 में हुए पत्रकार जे डे की हत्या के आरोप में आज तिहाड़ जेल से विडिओ कॉन्फ्रेंस के ज़रिये मकोका की अदालत में पेश हुआ विशेष न्यायधीश ए एल पनसारे ने पिछले वर्ष 22 दिसंबर को छोटा राजन के खिलाफ वारंट जारी करते हुए 7 जनवरी को अदालत में पेश होने के लिए कहा था। राजन को 25 अक्टूबर को इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया था और उस पर करीब 70 मामले चल रहे है, सरकार ने उसके खिलाफ चल रहे सभी मामले CBI को सौंप दिए है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए