9 year ago
एमआईएम के नेता असदुद्दीन औवेसी ने यह दावा किया है कि आतंकी संगठन ISI ने उन्हें धमकी दी है। औवेसी ने कहा कि ISI एक ख़तरनाक आतंकी संगठन है और यह ताकतवर इसलिए है क्योंकि उसके पीछे अमेरिका है। हैदराबाद के सांसद औवेसी अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं, बरहाल औवेसी के इस दावे ने भी सभी को चौका दिया है। कुछ समय पहले BJP के नेता संगीत सोम ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि ISI की तरफ से उन्हें धमकी मिली है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए