9 year ago
73 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म टीई3एन की शूटिंग के दौरान कोलकाता में घायल हो गए हैं । उनके रिब केज में चोटें आई हैं जिसकी बर्फ से सिंकाई चल रही है। डॉक्टरों ने उपचार के लिए 48 घंटों का समय लिया है । एक बार पहले भी फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान पेट में चोट लगने से हादसे का शिकार हो चुके अमिताभ को इस बार भी पेट में ही चोट लगी है जिसके कारण उनकी पसलियों में दर्द हो रहा है । इस फिल्म में अमिताभ एक नए अंदाज में नजर आएंगे ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए