9 year ago
आमिर खान अब इनक्रेडिबल इंडि़या के ब्रांड नहीं होंगे। केंद्र सरकार ने इस कैम्पेंन के लिए ऐड एजेंसी मैक्केन वल्र्डवाठड के साथ कांट्रैक्ट खत्म हो गया है।लोगों का मानना है कि पिछले दिनों असहनशीलता के मुद्दे पर आमिर की टिप्पणियों के कारण उनसे अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी छीन ली गई। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है।खबरों की माने तो अब अमिताभ और शाहरुख खान मेें से कोई एक आमिर के बाद इंडिया का बे्रंड एमबेसडर हो सकते है
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए