9 year ago
पठानकोट वायु सेना ठिकाने पर हमले को लेकर आज अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी है जिसमें दो नंबर का उल्लेख किया है और दावा किया गया है कि ये दोनों नंबर वही हैं जिसमें आतंकियों ने हमले के पहले और हमले के दौरान बात की है और दोनों ही नंबर पाकिस्तान के हैं। खबर में लिखा गया है कि यदि पाकिस्तानी पीएम को कोई शक है तो वे इन नंबरों की जांच करा लें। एक नंबर आतंकी की मां का है जबकि दूसरा नंबर उसके उस्ताद का है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए