9 year ago
लीबिया के पश्चिमी जिल्टेन शहर में ट्रक बम हमले में 60 लोगों की मौत हो गयी और कई दर्जन लोग घायल हो गए। जिल्टेन शहर के मेयर मिफताह हमादी ने बताया कि राजधानी त्रिपोली और मिसराता के बंदरगाह के बीच एक तटीय शहर में कई रंगरूट पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर जमा हुए थे, तभी वहां खड़े एक ट्रक में यह जोरदार घमाका हुआ। जिसमें 60 लोगों की जान चली गई, जबकि कई दर्जन लोग घायल हो गए। देश में इस्लामिक स्टेट का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए