9 year ago
टाटा स्टील कंपनी को एक बार फिर देश का सबसे बेस्ट इस्पात कंपनी के अवार्ड से नवाजा गया।गुरुवार को कंपनी प्रबंधन ने बताया कि इस कंपनी को आठवी बार यह ट्रॉफी जीती है।इसके तहत 1992.93 में ट्रॉफी शुरू होने के बाद टाटा स्टील को सर्टिफिकेट फॉर एक्सलेंस दो बार और स्टील मिनिस्टर्स ट्रॉफी एक बार प्राप्त हो चुका है।टाटा स्टील को वर्ष 1995 1999 2000 2001 2002 2009 2011 और 2014 ट्रॉफी दी गई।विशिष्ट जजों ने टाटा को इस ट्रॉफी के लिए चुना है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए