9 year ago
चीन ने तय कर लिया है कि वह पीओके में मेगा डैम बनाएगा भारत के मना करने के बावजूद भी चीन पीओके में डैम बनाने की रट में लगा हुआ है। चीन का कहना है कि उन्हें कश्मीर से कोई फासता नहीं है। वह डैम बनाने के लिए पुरी तरह से तैयार हो गए है। डैम झेलम नदी पर बनाया जाएगा और इससे 1100 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल 2 से 4 अरब डॉलर की लागत आएगी ।साथ ही कहा है भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद पर चीन का रुख उदासीन है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए