9 year ago
दिल्ली में चल रहे ओड-इवन योजना पर उच्च न्यायालय ने 11 जनवरी तक अपना फैसला सुरक्षित रखा है, तब तक ओड-इवन दिल्ली की सड़कों पर मान्य रहेगा। दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा कि इसी साल से शुरू हुई इस योजना से राजधानी में पार्टिकुलेट मैटर (हवा में तैरते कण) के प्रदूषण स्तर में गिरावट आई है। दिल्ली सरकार ने कहा कि कारों से पार्टिकुलेट और नाइट्रोजन ऑक्साइड लोड 40% घटा है और प्रदूषण डीज़ल कारों में कटौती से कम हुआ है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए