9 year ago
एक महिला सिंगर वंदना वढेरा ने पुलिस काॅन्स्टेबल पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। यह घटना तब हुई जब बीते मंगलवार रात तकरीबन 1 बजे वंदना एयरपोर्ट से लौट रही थीं। जब उनके घर के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस काॅन्स्टेबल हेमंत सावंत ने उनकी टैक्सी रोकी। सावंत ने कहा, "सोसाइटी में कई बैचलर रहते हैं, जो अपने यहां प्रॉस्टिट्यूट बुलाते हैं, तुम भी उनमें से एक लग रही हो। तकरीबन एक घंटे के बाद वंदना ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए