9 year ago
पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले में जांचकर्ताओं को एयरफोर्स बेस में तैनात सेना के मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के एक कर्मचारी पर शक है कि उसकी मदद से आतंकी एयरबेस में घुसे। सूत्रों के अनुसार जिस रोज़ आतंकी एयरबेस में दाखिल हुए उस रात एयरबेस क बाहर की दीवारों पर लगी तीन पावरफुल लाइट्स से छेड़छाड़ हुई थी। जांचकर्ताओं का कहना है की यह घटना `आंतरिक मिलीभगत` की ओर इशारा करती है। हाल ही में इस कर्मचारी का तबादला पठानकोट हुआ था।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए