9 year ago
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन खंबों पर दौड सकती है, जमीन के विशाल भूखंड के अधिग्रहण और जनता के लिए भूमिगत पथ तैयार करने जैसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई जा सकती है, इससे परियोजना की लागत में करीब 10,000 करोड़ की बढ़ोतरी हो सकती है। परिवहन और बंदरगाह के अतिरिक्त सचिव गौतम चटर्जी ने कहा कि बुलेट के खंभों पर चलने का अर्थ है कि गलियारे के बाड़ेबंदी की ज़रूरत नहीं होगी और लोग और पशु इस दायरे में जा सकते हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए